Headlines
Loading...
पीलीभीत : बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने तीन बच्चों समेत गंगा में लगाईं छलांग , महिला समेत दो बच्चे डूबे , एक को नाविकों ने बचाया

पीलीभीत : बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने तीन बच्चों समेत गंगा में लगाईं छलांग , महिला समेत दो बच्चे डूबे , एक को नाविकों ने बचाया

पीलीभीत । गांव कर्रखेड़ा की महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ गांव के पास में बह रही देवहा नदी में छलांग लगा दी। देवहा में मछली पकड़ रहे तीन मछुआरों ने एक बच्चे को डूबने से बचा लिया। जबकि महिला व उसके दो बच्चे देवहा में डूब गए। गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे। सीओ, तहसीलदार, कोतवाल पुलिस व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों को देवहा में तलाशा जा रहा है,
 लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई कामयाबी नहीं मिल सकी थी।

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कर्रखेड़ा के निकट देवहा नदी बहती है। रविवार दोपहर दो बजे गांव के अर्जुन देव की पत्नी सावित्री देवी (30) अपने तीन बच्चों बड़ी बेटी चचंल (7) बेटा प्रशांत (4) व प्रेम दो साल के साथ घर से बाहर देवहा के निकट पहुंच गई और देवहा की तलहटी पर सभी की चप्पलें उतार दी। महिला ने तीनों बच्चों को लेकर देवहा में छलांग लगा दी। पास में ही मछली पकड़ रहे कुछ मछुआरों ने जब उन्हें डूबते देखा तो दो मछुआरे देवहा में कूद पड़े और उन्होंने दो वर्षीय प्रेम को बचा लिया। सूचना मिलते ही सीओ लल्लन सिंह, तहसीलदार आशुतोष कुमार, कोतवाल सुनील कुमार शर्मा पुलिस व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देवहा में डूबे तीनों लोगों की तलाश की जा रही है। 

बीसलपुर के गांव कर्रखेड़ा में महिला ने तीन बच्चों के साथ देवहा छलांग लगाई थी। ऐसा बताया जा रहा है। एक बच्चे को मछुआरों ने डूबने से बचा लिया। तीन लोगों का अभी तक पता नहीं लग सका है। तलाश की जा रही है। गोता खोरों को बुलाया गया है।