
Kanpur.news
KESHARI NEWS24
National
अयोध्या राम मंदिर : चंद मिनट में पीएम मोदी करेंगे चांदी के फावड़ा से भूमि पूजन
अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस दौरान, पीएम के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं ।
Prime Minister Narendra Modi takes part in Ram Temple 'Bhoomi Pujan' at Ayodhya pic.twitter.com/Qal0jH3Edy— ANI (@ANI) August 5, 2020
भूमि पूजन का विशेष कार्यक्रम करीब 40 मिनट तक चलेगा । पीएम मोदी ने भगवान शेषनाग , कच्छप रूप भगवान विष्णु का ध्यान मंत्रो उच्चारण कर भूमि पूजन किया जा रहा है ।
आज दोपहर 12 बजकर 44 मिनट और 8 सेकंड पर चलाएंगे पीएम चांदी का फावड़ा , और चांदी की कर्नी से नीव रखेंगे ।