Headlines
Loading...
यूपी अयोध्या श्री राम की नगरी में आज आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे शिलान्यास व भूमि पूजन ,

यूपी अयोध्या श्री राम की नगरी में आज आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे शिलान्यास व भूमि पूजन ,

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य व दिव्य मंदिर का सदियों पुराना सपना साकार होने ही वाला है।आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर में गणमान्य व्यक्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। 
मंगलवार को ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत व योग गुरू बाबा रामदेव अयोध्या पहुंच चुके हैं। देर रात तक कई अन्य लोग भी पहुंचें ।

राम मंदिर निर्माण के लिए सोमवार से ही अयोध्या में अनुष्ठानों का दौर शुरू हो चुका है। 21 वैदिक आचार्यों ने सोमवार सुबह 9 बजे यजमान महेश भरतचक्रा को संकल्प दिलाते हुए पूजन प्रारंभ किया। मंगलवार को रामार्चा पूजा हो रही है, जिसे डॉ.रामानंद दास करा रहे हैं। कल भूमिपूजन के दिन अयोध्या, मथुरा, काशी व दिल्ली के आचार्य पूजन कराएंगे।
उधर, शाम से ही राम की नगरी अयोध्या दीपोत्सव के साथ ही भक्तिभाव में डूब गई। सरयू के तट पर लंबी कतारें बनाकर दीपमालिकाएं तैयार की गईं और इन्हें प्रज्वलित किया गया। इसके साथ ही नगर में लोग अपने घरों में दीप जलाकर, रामायण व सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं।

राममंदिर भूमिपूजन समारोह के अवसर पर पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट सवा लाख से ज्यादा रघुपति लड्डू बांटेगा। इनमें से 51 हजार लड्डू रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। बाकी के लड्डू बिहार में सीतामढ़ी स्थित जानकी की जन्मभूमि में मंदिरों को भेजे जाएंगे। महावीर मंदिर के ट्रस्टी आचार्य किशोर कुणाल ने कहा, अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर सवा 
लाख लड्डू रघुपति लड्डू के नाम से बांटे जाएंगे। कुणाल ने बताया कि पांच अगस्त को बिहार में भगवान राम और हनुमान के श्रद्धालुओं के बीच ये लड्डू बांटे जाएंगे। 
उन्होंने यह भी बताया कि महावीर मंदिर ट्रस्ट पहले ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दो करोड़ रुपये का दान दे चुका है। हमारा ट्रस्ट कुल 10 करोड़ रुपये दान देगा। हम अयोध्या में रामरसोई मुफ्त में चला रहे हैं।

राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में महाराष्ट्र भाजपा भी मुख्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। वहां सभी लोग अयोध्या में चल रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगे।