Headlines
Loading...
 प्रयागराज जिले के मलाका चौराहे के समीप आज दोपहर में राखी बांधने जा रही बहन का सड़क हादसे में मौत

प्रयागराज जिले के मलाका चौराहे के समीप आज दोपहर में राखी बांधने जा रही बहन का सड़क हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के मलाका चौराहे के समीप आज दोपहर में एक दर्दनाक बाइक से सड़क दुर्घटना हो गया ।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर एक दंपति होलागढ़ से महिला अपने घर जा रहे थीं । तभी किन्हीं कारण वश मलाका चौराहे के समीप एक सड़क हादसा हो गया ।
जहां महिला बाइक सवार की हादसे में तत्काल मौत हो गई । जबकि मृतिक के पति और बच्चा को कुछ चोटे आई है । महिला अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी । तभी यह दुर्घटना हो गया । मिली जानकारी के अनुसार महिला का 5 वर्ष का छोटा बच्चा हैं ।
फिलहाल मौके पर पहुंचे फाफामऊ चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।