
KESHARI NEWS24
UP news
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने राजधानी में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेन्टर का निरीक्षण , सेंटर में समन्वय की मिली कमी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संक्रमण से हालात ज्यादा खराब होते जा रहे हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने राजधानी में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री को सेंटर में समन्वय की कमी मिली.
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समन्वय बेहतर करें ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोकबंधु अस्पताल में आईसीयू के 30 बिस्तर तैयार करने के निर्देश दिये हैं. वहीं, कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली,मुरादाबाद और बुलंदशहर में एल-2 स्तर के बिस्तर तैयार किये जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन जिलों में आईसीयू बिस्तर भी बढ़ाने के निर्देश दिये.
सिंह ने कहा कि कंट्रोल सेंटर अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना की जांच बढ़ायी गयी है, जिसके चलते संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को समझदारी दिखानी होगी, लापरवाही न बरतें. निरिक्षण और बैठक के दौरान प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अलावा नगर के डीएम, सीडीओ व सीएमओ भी मौजूद रहें.