
UP news
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की तबीयत अचानक खराब , नाक से निकला खून
आगरा. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की तबीयत सोमवार दोपहर अचानक खराब हो गई. आगरा में कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम की तबीयत खराब हुई है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान उनकी नाक से खून निकला है.
डिप्टी सीएम की तबीयत बिगड़ते ही आनन-फानन में मेडिकल टीम बुलाई गई. बतादें कि ये बैठक आगरा के सर्किट हाउस में चल रही थी. बताया जा रहा है कि चेकअप के बाद वो मथुरा निकल गए हैं. दिनेश शर्मा सोमवार सुबह ही आगरा में कोरोना संक्रमण तथा विकास कार्य की समीक्षा करने पहुंचे थे.