Kanpur.news
KESHARI NEWS24
UP news
बदायूं : सफाईकर्मी ने उझानी को दिलाया छठवां स्थान डीएम व एसएसपी ने ड्रेस दवा देकर किया सम्मानित
बदायूँ। भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की रैकिंग जारी की गई थी जिसमें नगर पालिका परिषद उझानी को 1 लाख तक की आबादी के वर्ग के नार्थ जोन में सबसे क्लीन निकाय के रूप में छठवां स्थान प्राप्त हुआ था। सफाई एवं स्वच्छता की जिम्मेदारी अपने कांधों पर उठाने वाले 87 सफाई कर्मियों को गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति की ओर से जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के माध्यम से ड्रेस दी गई है। कोरोना महामारी के चलते लगातार अपनी सेवाएं दे रहे सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया। वहीं तालियां बजाकर सभी ने उनका अभिनंदन किया।
गुरुवार को नगर पालिका परिषद उझानी स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि सफाई कर्मचारी वास्तव में समाज का वो महत्वपूर्ण अंग है, जो समाज द्वारा फैलाई गंदगी को साफ करने का काम करते हैं। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए आज जिस तरह सफाई कर्मचारी मेहनत से अपने कार्य में जुटे हैं वह बहुत ही सराहनीय है। उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सफाई कर्मचारियों का स्वस्थ्य समाज के निर्माण में अहम योगदान होता है व पैदा हुए मौजूदा हालात में उनकी ओर से निभाई जा रही भूमिका प्रशंसनीय है।
एसएसपी ने कहा कि आज हम घर पर सुरक्षित बैठे हैं तो सिर्फ इन कर्मवीर योद्धाओं के कारण जो लगातार अपनी परवाह किए बिना ही नगर को स्वच्छ बनाए हुए है। इन्ही योगदान के कारण उझानी को स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की जारी की गई रैकिंग नगर पालिका परिषद उझानी को छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए यह सभी सफाई कर्मचारी प्रशंसा के पात्र है। आशा है कि भविष्य में इसी प्रकार के कार्य कर जनपद का नाम बुलंद करते रहेंगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर पारसनाथ, अधीशासी अधिकारी धीरेन्द्र कुमार राय, विमल कृष्ण अग्रवाल एवं राजन महंदीरत्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।