
KESHARI NEWS24
UP news
पीडब्ल्यूएस का कार्य अत्यंत सराहनीय : सरदार पतविंदर सिंह
नैनी संगम, प्रयागराज जिले में 27 अगस्त 2020, पीडब्ल्यूएस परिवार के भ्रष्टाचारमुक्त भारत व श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या को मांस-मदिरामुक्त बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान में वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह शामिल होकर कहा कि इसमें प्रत्येक नागरिक के योगदान की आवश्यकता बताया।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के अरेल संगम तट पर पीडब्ल्यूएस परिवार के आर.के. पाण्डेय एडवोकेट ने वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट प्रयागराज के प्रयासों को मजबूती देने के लिए समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह के द्वारा किए गए कार्यों को जानकर प्रसन्नता हुई स्वेच्छा से आगे बढ़कर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने केवल समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाया है बल्कि जन सेवा को एक नया आयाम दिया है सरदार पतविंदर सिंह की यह पहल सभी के लिए अनुकरणीय है यह देखकर सुखद अनुभूति होती है कि सरदार पतविंदर सिंह विभिन्न संस्थाओं व लोगों के साथ इसी भाव के साथ गरीब व वंचित लोगों की हर संभव सहायता में जुटे हुए हैं .
आपदा के समय घर-घर से भोजन एकत्रित करके जरूरतमंद हो या मुश्किल की घड़ी में पशु- पक्षियों की पीड़ा को समझ कर उनके लिए आहार की व्यवस्था करना हो ऐसे अनेक कार्यों को जिस कर्तव्य निष्ठा और समर्पण से कर रहे हैं वह अनुकरणीय हैंl इस अवसर पर समाजसेवी रामू केशरवानी, पत्रकार राहुल जयसवाल, माँ माधुरी वेलफेयर के देवाशीष श्रीवास्तव,सरस्वती सामाजिक सेवा के अध्यक्ष सन्तोष तिवारी,सचिव कुंवरजी तिवारी,रणंजय सिंह,रोहित आदि उपस्थित रहे।