Headlines
Loading...
कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व बदले जाने की चर्चा आज, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में होंगे कई अहम फैसले

कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व बदले जाने की चर्चा आज, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में होंगे कई अहम फैसले

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व बदले जाने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पद से हटने का निर्णय कर लिया है. 
 वरिष्ठ नेता ने सूत्रों को बताया है कि सोनिया गांधी ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को कह दिया है कि वो अब अपने पद पर बने नहीं रहना चाहतीं और पार्टी नया अध्यक्ष चुन ले. वहीं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहले ही कह चुके हैं कि इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का हो.

पार्टी नेताओं ने फुल टाईम अध्यक्ष चुनने की मांग की गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने ये बात तब कही है जब पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें चिट्ठी लिखकर एक फुल टाईम अध्यक्ष चुनने की मांग की है. इन नेताओं ने सोनिया गांधी से मांग की है कि पार्टी कि हालत ठीक नहीं है, ऐसे में एक फुल टाईम अध्यक्ष कि नियुक्ति होनी चाहिए और अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते तो किसी गैर-गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहिए. ऐसा होता भी है तो भी गांधी परिवार कि अहम भूमिका बनी रहेगी.

ऐसे मे अब आज होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति कि बैठक बहुत अहम हो जाती है. संभव है कि सोनिया गांधी कार्यसमिति की बैठक में भी ये बात कह दे और अगर ऐसा होता है तो हंगामा होना तय है. 10 सितंबर को सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के रूप मे एक साल पूरा हुआ है. वहीं पार्टी की नीति बनाने की सर्वोच्च संस्था कांग्रेस कार्य समिति की आज एक अहम बैठक होने वाली है. बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जरिये होगी जो सुबह 11 बजे शुरु होगी. बैठक में कांग्रेस शासित सभी राज्यों के सीएम भी हिस्सा लेंगे.