भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय के पांच रिश्तेदार, दो नौकरानी सहित सात और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 26 से 31 जुलाई तक भाजपा विधायक के संपर्क में करीब 200 लोग आए हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से होम क्वारंटाइन में रहने और जांच कराने की अपील की है.
बता दें कि भाजपा विधायक को 27 जुलाई को गले में तकलीफ हुई थी, जिसकी दवा लेने पर वे ठीक हो गए. जिसके बाद विधायक शुक्रवार को लखनऊ चले गए. वहां पहुंचने के बाद उन्हें अपनी पत्नी और उसके बाद दोनों बेटे, पुत्रवधु के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली. उन्होंने एक अगस्त को लखनऊ में अपना एंटीजन टेस्ट कराया, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वे आगरा आ गए.

इसके उपरांत उनके भाई, भाभी, भतीजे के साथ ही ससुरालीजनों की एंटीजन जांच कराई गई. इसमें पांच रिश्तेदारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उनके घर पर शंकरगढ़ सदर निवासी दो बहनें काम करने आतीं थी, इन दोनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. उनके संपर्क में आए 12 लोग संक्रमित हैं. अब उनके रिश्तेदारों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है. विधायक और उनके परिजन निजी अस्पताल में भर्ती हैं, सभी की हालत ठीक है.