
KESHARI NEWS24
UP news
यूपी के चंदौली में छह पुलिसकर्मियों के साथ 17 नए लोगों कोरोना संक्रमित मिले , अब तक जिले में 9 की हुई मौत
चंदौली जिले में मंगलवार की देर रात जारी जांच रिपोर्ट में छह पुलिसकर्मियों के साथ 17 नए लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले है । वहीं 30 लोगों ने संक्रमण को मात दी और अस्पताल से छुट्टी पाकर घर पहुंचे।
मंगलवार की रात मिली रिपोर्ट में संक्रमित 17 लोगों में 5 महिलाएं, एक बालक और 11 पुरुष हैं। इनमें से एक महाराष्ट्र से आया है। अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों एक रेलकर्मी, एक सीआरपीएफ जवान, एक एनडीआरएफ का जवान, छह पुलिसकर्मी, एक प्राईवेट कंपानी का कर्मी, दो छात्र हैं। संक्रमित जिले के चकिया नगर के छह और ग्रामीण क्षेत्र से एक, नियामताबाद के तीन, पीडीडीयू नगर के सात लोग हैं।
इन सभी के संपर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। दूसरी तरफ 30 लोगो के संक्रमण मुक्त होने पर कोविड एल वन फैसिलिटी सेंटर से छुट्टी दी गई। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 996 हो गई। इनमें एक्टिव केस की संख्या 292 है जबकि 695 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 9 लोगों की मृत्यु हो चूकी है।