Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश आज इंसेफेलाइटिस उन्मूलन के अंतिम स्टेज : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश आज इंसेफेलाइटिस उन्मूलन के अंतिम स्टेज : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश आज इंसेफेलाइटिस उन्मूलन के अंतिम स्टेज पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू भारत स्वच्छता मिशन एवंं अंतरविभागीय समन्वय की वजह से इंसेफेलाइटिस से मौतों का आंकड़ा 95 फीसदी तक कम हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ भी हम जंग जीतेंगे। जरूरत है कि जब तक कोई वैक्सीन या दवा नहीं आ जाती तब तक हम सतर्कता बरतें। लोगों को भी जागरूक करते रहें।


सीएम योगी रविवार को यहां गोरखपुर सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर अंचल में वर्ष 1977 से इंसेफेलाइटिस का कहर बरपा रहा था। वर्ष 2004-05 में टीकाकरण शुरू हुआ। इंसेफेलाइटिस से अकेले गोरखपुर-बस्ती मंडल में बड़ी संख्या में मासूमों की मौतें होती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 में शुरू भारत स्वच्छता मिशन इस महामारी पर अंकुश लगाने में काफी हद तक मददगार साबित हुआ। पहले रास्तों पर गंदगी रहती थी। गांव-गांव में चलना मुश्किल होता था। गंदगी और उसकी दुर्गंध लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती थी। अभियान चलाकर गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण कराया गया। वर्ष 2017 में स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर जागरूकता फैलाई गई। 


सीएम ने कहा कि दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी-सीएचसी से लेकर जिला अस्पतालों तक व्यवस्था सुधारी जिसकी वजह से हमें सफलता मिलने लगी। जागरूकता फैलाई गई। बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने तईं बच्चों को जागरूक किया। इसकी वजह से इंसेफेलाइटिस से मौतों का ग्राफ 95 फीसदी से कम हो गया।