Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में फहराया तिरंगा , प्रदेश में हाई अलर्ट जारी , सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में फहराया तिरंगा , प्रदेश में हाई अलर्ट जारी , सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

KESHARI NEWS24

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ विधानसभा में तिरंगा फहराया . ध्वजारोहण का कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू हुआ . कोरोना वायरस के कारण इस कार्यक्रम में बेहद कम लोगों को आमंत्रित किया गया है. कोरोना की वजह से सीमित संख्या में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन होगा. मीडिया से भी सिर्फ सिर्फ डीडी और एएनआई को मंजूरी है.


प्रदेश में हाई अलर्ट जारी , सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संवेदनशीलता को देखते हुये अलर्ट घोषित किया गया है. इससे पहले 15 अगस्त को गड़बड़ी की आशंका को देखते हुये चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बीते दिनों कुछ मीडियाकर्मियों के पास रिकॉर्डेड संदेश के जरिये समुदाय विशेष को भड़काने की कोशिश की गई थी. इस प्रकरण के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं .

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और बाजार में सघन चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा 15 अगस्त को लेकर किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी. तमाम कार्यक्रम बेहद सादगी से मनाये जाएंगे. सोशल मीडिया के जरिये बीते दिनों वायरल हुये मैसेजेस पर नजर रखी जा रही है. पंद्रह अगस्त पर बड़ी संवेदनशीलता को लेकर यूपी में अलर्ट घोषित किया गया है.