Headlines
Loading...
यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान में ताबूत बना कर ,  आरपीएफ जवानों ने किया जागरूक

यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान में ताबूत बना कर , आरपीएफ जवानों ने किया जागरूक


KESHARI NEWS24
झांसी में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए झांसी रेलवे स्टेशन पर एक अनोखा बैनर लगाया गया है. दरअसल ये बैनर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को जागरुक करने के लिए आरपीएफ थाना के जवानों द्वारा लगाया गया है. जिसमें एक ताबूत बना है और लिखा है कि घरों में रहें या फिर ताबूत में निर्णय आपका है. 


झांसी में आरपीएफ थाना पोस्ट प्रभारी के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी जागरुकता अभियान चलाया गया है. जिसमें रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को जागरुकता करते हुए कोविड-19 से बचने के उपायों की जानकारी दी गई. साथ ही उनसे अपील करते हुए कहा कि घरों में रहकर सुरक्षित बनें रहे.



 इस अभियान के दौरान लगा ये बैनर खास चर्चा का विषय बना रहा. इस बैनर में ''दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी'' भी लिखा था.