Headlines
Loading...
गोरखपुर में पड़ोसी युवक की छेड़खानी से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने खुद को लगायी आग , बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ईलाज के दौरान मौत , आरोपी युवक फरार

गोरखपुर में पड़ोसी युवक की छेड़खानी से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने खुद को लगायी आग , बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ईलाज के दौरान मौत , आरोपी युवक फरार

KESHARI NEWS24

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यूपी में महिला सुरक्षा कैसी है, इसका दिल दहला देने वाला उदाहरण देखने को मिला है. गोरखपुर में छेड़खानी से परेशान 12वीं की छात्रा ने खुद को आग लगा ली. आग में बुरी तरह से झुलसी छात्रा को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी के माता-पिता को हिरासत में ले लिया है. वहीं, आरोपी अभी फरार चल रहा है.

पड़ोसी युवक छात्रा से कर रहा था छेड़खानी
ये घटना पिपराइच इलाके के एक गांव की है. यहां रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा को उसका पड़ोसी हरीश (18) परेशान किया करता था. आरोप है कि हरीश छात्रा के साथ अश्लील हरकतें किया करता था. छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी जब ट्यूशन जाती थी तो उस समय हरीश उससे छेड़खानी करता था. छात्रा ने ये बात अपने पिता को बताई. पिता ने छात्रा से चुप रहकर पढ़ाई में ध्यान लगाने को कहा. वहीं, लगातार छेड़खानी की हरकतों से परेशान छात्रा ने 10 अगस्त को खुद को कमरे में बंद कर आग लगा दी. आनन-फानन में छात्रा को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन अगले दिन उसकी मौत हो गई. नेहा अपने पिता, दादी व भाइयों के साथ रह रही थी. मां की कई सालों पहले मौत हो चुकी 

मौके से आरोपी युवक फरार , परिजन हिरासत में

छात्रा के पिता ने आरोपी हरीश और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस ने उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है .