Headlines
Loading...
कानपुर बिकरू हत्याकांड में शामिल विकास दुबे के एक और शार्प शूटर राम सिंह यादव एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

कानपुर बिकरू हत्याकांड में शामिल विकास दुबे के एक और शार्प शूटर राम सिंह यादव एसटीएफ के हत्थे चढ़ा


KESHARI NEWS24
उत्तर प्रदेश के कानपुर बिकरू हत्याकांड में शामिल विकास दुबे के एक और शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


STF अमिताभ यश ने इस बात की जानकारी दी है. विकास दुबे के पकड़े गए साथी का नाम रामसिंह है और वो 50 हजार का इनामी अपराधी है. चौबेपुर के रहे वाले रामसिंह को STF ने कानपुर देहात से धर दबोचा है. अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि उसको आश्रय देने वाला कौन था.


बिकरू हत्याकांड में रामसिंह भी था शामिल
कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों के जघन्य हत्याकांड का फरार आरोपी राम सिंह यादव को रविवार का पुलिस के हत्थे चढ़ा. पकड़ा गया आरोपी राम सिंह गैंगस्टर विकास दुबे के खास शूटर्स में शामिल था.


आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि 50 हजार के इनामी अपराधी राम सिंह यादव पुत्र छोटेलाल निवासी चौबेपुर को एसटीएफ टीम ने अकबरपुर से गिरफ्तार किया है.  इसके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह इतने दिन कहां छिपा रहा.