
मेरठ जिले में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मिले , संक्रमित मरीजों की संख्या 2136 पहुंची , भाजपा विधायक त्यागी की रिपोर्ट आईं कोरोना निगेटिव
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 33 नए मरीज मिले। इनमें पुलिसकर्मी और रिटायर सैन्य कर्मी भी शामिल हैं। दूसरी ओर भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब वह घर पर ही सात दिनों तक होम क्वारैंटाइन रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में 2000 सैंपल टेस्ट किए गए इनमें से 33 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2136 हो गई है, हालांकि 1766 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 281 है। इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित 89 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मरीजों में एक सब इंस्पेक्टर, एक नर्सिंग स्टाफ, रिटायर सैन्य कर्मी, 10 छात्र और 10 गृहिणी शामिल हैं। बागपत जिले के जिलाधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, यह कर्मचारी मेरठ की आदर्श नगर कॉलोनी में रहता है।
भाजपा एमएलए की रिपोर्ट आईं नेगेटिव
मेरठ जिले की किठोर विधानसभा से भाजपा एमएलए सत्यवीर त्यागी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब वह अपने परिवार के साथ नोएडा स्थित आवास पर हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी उन्हें सात दिन घर पर ही क्वारैंटाइन रहना होगा।