Headlines
Loading...
वाराणसी में शादी की वेबसाइटों पर खुद को आईपीएस ( IPS ) बताकर अधिकारियों की बेटियों से धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

वाराणसी में शादी की वेबसाइटों पर खुद को आईपीएस ( IPS ) बताकर अधिकारियों की बेटियों से धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

KESHARI NEWS24

वाराणसी के पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो शादी की वेबसाइटों पर खुद को आईपीएस ( IPS ) बताकर अधिकारियों की बेटियों से धोखाधड़ी कर रहा था। 

दिल्ली निवासी सेना के सूबेदार मेजर की बेटी के साथ भी ऐसा करने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कैंट पुलिस ने पुलिस लाइन चौराहे से उसे गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की पहचान रोहनिया के कचनार (राजातालाब) निवासी राहुल पांडेय के रूप में हुई है। 

सूबेदार मेजर ने शादी की साइट पर युवक को आईपीएस समझकर अपनी बेटी की शादी के लिए युवक से बातचीत की थी।

 उसने खुद को लखनऊ निवासी आईपीएस अफसर और पिता को रिटायर्ड रेलवे अधिकारी लिखा था। बात बढ़ने पर उसने सूबेदार मेजर की बेटी की तस्वीर और बायोडाटा व्हाट्स-एप पर मांगा।

 तस्वीरें मिलने के बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग करने लगा। 


सूबेदार मेजर की तहरीर पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया। 

पूछताछ में पता चला कि वह आईपीएस व अन्य अधिकारियों की फर्जी आईडी साइबर कैफे में बनाकर शादी से जुड़ी साइटों पर रजिस्टर्ड करा लिया था।