
KESHARI NEWS24
UP news
कौशांबी में चोरी आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस दल पर ईंट और पत्थर से हमला
प्रयागराज पडोसी जनपद कौशांबी में सैनी कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गांव में चोरी आरोपित के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान उप निरीक्षक व एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दारोगा की सरकारी पिस्टल गायब हो गई।
आरोपित की तलाश में दबिश देने गई थी पुलिस टीम
बुधवार देर शाम कड़ा धाम थाने के उपनिरीक्षक केआर सिंह पुलिस फोर्स के साथ कछुआ गांव में चोरी के आरोपित राजू पुत्र स्वर्गीय फूलचंद के घर दबिश देने गए थे। इस दौरान वह अभियुक्त को पकड़ कर ले जाने लगे तभी मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया। पुलिस व वहां पर मौजूद लोगों के बीच विवाद हो गया।
ईंट और पत्थर से पुलिस टीम पर बोला हमला
महिलाओं ने ईट तथा पत्थर और डंडों से हमले किए जिसमें उपनिरीक्षक केआर सिंह व सिपाही दिलीप सिंह जख्मी हो गए। इस दौरान उपनिरीक्षक केआर सिंह की सर्विस पिस्टल गायब हो गई। जानकारी पर सीओ सिराथू रामवीर सिंह व कई थाने की फोर्स पहुंची है। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एसपी अभिनंदन का कहना है कि पुलिस टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। उपनिरीक्षक का पिस्टल गायब होने का मामला नहीं है। पूरी घटना की जांच कराई जा रही है। आरोपितों पर सख्त कार्रवाई होगी।