एडीजी एसएन साबत पहुंचे लखीमपुर , पुलिस लाइन सभागार में एडीजी व कमिश्नर ने एसडीएम और सीओ के साथ की बैठक.
लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत शनिवार को लखीमपुर पहुंचे। यहां पुलिस लाइन सभागार में एडीजी व कमिश्नर ने एसडीएम और सीओ के साथ बैठक की। बैठक में अपराध की समीक्षा की गई। एडीजी ने यह भी जाना कि जिले में जमीनी विवादों के कितने मामले लंबित है। एडीजी ने आदेश दिया कि जिले में जो भी जमीन विवाद के मामले चल रहे हैं। उनको जल्द से जल्द निपटाया जाए ताकि उसकी वजह से कोई अपराधिक घटना न हो। करीब एक घंटे तक समीक्षा करने के बाद एडीजी जोन फिर लखनऊ वापस लौट गए।
पिछले दो-तीन हफ्तों में जिले में कई अपराधिक घटनाएं हुई हैं। इससे जिले का क्राइम ग्राफ बढ़ गया है। जिले में आपराधिक घटनाएं न हो और जो घटनाएं हुई हैं उनके पीछे क्या कारण रहा। यह जानने के लिए शनिवार को लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत लखीमपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया कि सख्ती बढ़ाई जाए।
छोटे छोटे मामलों को भी अधिकारी गंभीरता से ले। कभी कभी छोटे विवाद भी बड़े हो जाते हैं। एडीजी और कमिश्नर ने एसडीएम व सीओ के साथ बैठक की। बैठक में एडीजी ने जाना कि जिले में कितने जमीन के मामले लंबित हैं। समीक्षा में जो मामले लंबित पाए गए उनमें आदेश दिया गया कि सीओ और एसडीएम मौके पर जाकर जल्द से जल्द इन मामलों का निस्तारण करें। ताकि इसकी वजह से कोई अपराधी घटना न हो। अगर ऐसा होता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एडीजी ने आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस की तैयारियों की भी समीक्षा की। एडीजी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अफसर मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से सभी त्योहार निपटाए। त्योहारों को लेकर जो भी शासन के दिशा निर्देश हैं उसी के हिसाब से अधिकारी काम करें। करीब एक घंटे तक समीक्षा करने के बाद एडीजी वापस लखनऊ लौट गए। बैठक में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी सतेंद्र कुमार और एएसपी अरुण कुमार समेत सभी सीओ और एसडीएम मौजूद रहे।