Headlines
Loading...
 वाराणसी : मेडिकल स्टोर पर हवाई फायर कर युवक फरार

वाराणसी : मेडिकल स्टोर पर हवाई फायर कर युवक फरार

वाराणसी । भेलूपुर थाना इलाके के जेपीएस नगर में मेडिकल स्टोर पर युवक हवाई फायर कर भाग निकला। युवक स्टोर पर आया और सैनिटाइजर देखने लगा। 15 मिनट बाद वह वापस जाने लगा, तभी तमंचे से फायरिंग कर भाग निकला। किसी को समझ नहीं आया कि उसने ऐसा क्याें किया।

अवलेशपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक बसंत कुमार का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। समझ नहीं आ रहा है कि युवक ने ऐसा क्यों किया। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर युवक का पता लगा रही है।