Headlines
Loading...
मीरजापुर सिटी थाना कोतवाली समाधान दिवस में डी0एम0 व एस0पी0 ने सुनी समस्यायें

मीरजापुर सिटी थाना कोतवाली समाधान दिवस में डी0एम0 व एस0पी0 ने सुनी समस्यायें

KESHARI NEWS24

मीरजापुर : लॉकडाउन बाद शासन के निर्देश के क्रम में समस्त थाना में थाना समाधान दिवस का आयोजन पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है। 


आज आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कोतवाली देहात में जाकर आये हुये फरियादियों के समस्याओं को सुना तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम अब थाना समाधान दिवस प्रत्येक माह के दूसरा व चौथे शनिवार को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस पूर्व की भांति प्रत्येक माह के पहले व तीसरे मंगलवार को आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि थाना दिवस व तहसील दिवसों में कोविड-19 के दृष्टिगत कोरानो संक्रमण के बचाव रोकथाम के लिये दिशा निर्देशों का भी पालन सुनिष्चित कराया जायेगा जिसके अन्तर्गत आने फरियादियो को मास्क लगाना अनिर्वार्य होगा, सोशल डिस्टेसिंग के लिये निर्धारित दूरी पर गोला बनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त तहसील दिवस व थाना दिवस के गेट पर लोगों की थर्मल स्केनर के द्वारा उनके टेंपरेचर जांच भी करायी जायेगी। कोववाली देहात में दो प्रर्थना आये जो पैमाइश से सम्बंधित थ जिन्हें आज ही लेखपला व पुलिस टीम भेज कर निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया । इस अवसर पर सभी सम्बंधित लेखपाल व पुलिस अधकारी उपस्थित रहै।