Headlines
Loading...
बरेली : 1 महीने से लापता पत्नी का अचानक आया फोन ,  बताया पड़ोसी ने किया था अपहरण

बरेली : 1 महीने से लापता पत्नी का अचानक आया फोन , बताया पड़ोसी ने किया था अपहरण

 उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक माह बाद पत्नी का फोन आने पर पति हक्का बक्का रह गया और उसने थाने तहरीर देकर पड़ोस में रहने वाले युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी ने फोन कर उसका अपहरण होने की बात बताई है। कैंट नकटिया निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह 18 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहा था। देर रात लगभग तीन बजे उसकी आंख खुली तो उसकी पत्नी गायब थी। जिसके बाद उसने रिश्तेदारों और अपने परिचितों के यहां पत्नी को तालाश किया। इसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो वह चुपचाप बैठ गया।

पीड़ित के मुताबिक ठीक एक माह बाद 18 सितंबर को रात लगभग आठ बजे उसकी पत्नी का फोन आया और वह बहुत परेशान थी। जिसकी आवाज सुनकर वह परेशान हो गया। पत्नी ने उसे फोन पर बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले युवक दिनेश सिरोही ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया है और उसे घर से काफी दूर एक मकान में बंधक बनाकर रखा है। जहां पर उसकी निगरानी करने के लिये एक और समेत दो अन्य लोग भी मौजूद है और वह लोग बाहर जाने नहीं देते हैं। इसके साथ ही बाहर जाने और पुलिस से शिकायत करने पर बेटे का अपहरण कर जान से मारने की धमकी देते हैं।

पत्नी से फोन पर बात होने के बाद पीड़ित ने तत्काल इस मामले की तहरीर कैंट पुलिस को दी। इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी दिनेश सिरोही के खिलाफ अपहरण कर बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा कैंट पुलिस का कहना है कि युवक के पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकी घटना संदिग्ध है। महिला अपनी मर्जी से पड़ोसी के साथ गई है। वापस आने पर उसके बयानों के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।