
KESHARI NEWS24
सरकार की बदहाल व्यवस्था और आम लोगों की लाचारी की एक और तस्वीर आईं सामने , गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने 11 किलोमीटर तक खाट पर लाद अस्पताल पहुंचाया
आंध्र प्रदेश के विजियनगरम जिले में सरकार की बदहाल व्यवस्था और आम लोगों की लाचारी की एक तस्वीर सामने आई है। विजयनगरम जिले में एस कोटा मंडल की दारापर्ती पंचायत के पल्लपु डूंगडा गांव में सड़क न होने की वजह से प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को ग्रामीणों द्वारा लगभग 11 किलोमीटर तक खाट पर लादकर ले जाना पड़ा।
परिवार के सदस्यों ने पल्लपु डुंगडा हैमलेट के निवासी कस्तूरी देमुदम्मा को उबड़-खाबड़ रास्ते से के बीच खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उन्होंने एम्बुलेंस के लिए फोन भी किया था, मगर किसी ने उठाया नहीं। इसलिए परिवार और गांव वालों के पास उसे इन पथरीले रास्तों से ले जाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था।
ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव से दस-ग्यारह किलोमीटर की दूरी पर स्थित डाबागुंता गांव में सड़क की सुविधा है, जहां से वह उसे एक ऑटो रिक्शा में एस कोटा सरकारी अस्पताल ले गए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गर्भवती महिला को टांगकर गांववाले ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी से अनुरोध किया है कि वे उनके गांव को एक उचित सड़क सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा, 'जगन अन्ना, हम आप पर विश्वास करते हैं। आप हमें अच्छी सड़क प्रदान करें। यह हमारे लिए उपयोगी होगा।'