Headlines
Loading...
लखनऊ : नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 15 लाख की ठगी

लखनऊ : नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 15 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामना सामने आया है. लखनऊ में ठगों ने आंध्र प्रदेश के तीन युवकों को 15 लाख रुपये के बदले विदेश में नौकरी लगवाने का वादा किया. 

मामला लखनऊ के पारा स्थित एक होटल का है जहां ठगों ने पीड़ित युवकों से मुलाकात कर न्यूज़ीलैंड के होटल में नौकरी लगवाने के दावे के साथ नौकरी से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कराईं और फिर युवकों का भरोसा जीतने के बाद बदमाशों ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर युवकों को पिला दिया. उनके बेहोश होते ही आरोपी होटल के कमरे में रखे 15 लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए.
पीड़ितों ने पारा कोतवाली में रमी गुप्ता और रवी कुमार नाम के दो लोगों के खिलाफ जहर देने और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की तलाश में जुट गई है.