Headlines
Loading...
शास्त्री पुल से 15 टन से लोडेड वाहनो के आवागमन रहेगा प्रतिबन्धित

शास्त्री पुल से 15 टन से लोडेड वाहनो के आवागमन रहेगा प्रतिबन्धित

KESHARI NEWS24

मिर्जापुर : उप परियोजना प्रबन्धक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम निर्माण ईकाई मीरजापुर के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गंगा नदी पर स्थित पुराने शास्त्री सेतु के मरम्मत का कार्य दिनांक 16-9-2020 से प्रारम्भ कर दिया गया है। जिस पर भारी वाहनों के अवागमन के लिये रोक लगाने की मांग की गयी है।


उक्त के क्रम जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि उक्त सेतु पर दिनांक 28-9-2020 प्रातः से वेयरिंग बदलने का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा जो अगले तीन माह दिनांक 27-12-2020 तक पूर्ण हो जायेगा। उपरोक्त् अवधि में खाली ट्रकें , बसे एवं अन्य छोटे वाहन जिनकी क्षमता 15 टन तक ही हो या उससे कम हो का आवागमन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से पार सक सकते हैं। अन्य में सेतु पर वाहनों का अवागमन रहे तथा 15 टन से ज्यादा लोडेड वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित करने हेतु अनुरोध किया गया है। जिलाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि उक्त परिप्रेक्ष में परियोजना प्रबन्धक राज्य सेतु निगम निर्माण ईकाई मीरजापुर की प्राप्त रिपोर्ट दिनांक 25-9-2020 के अनुसार शास्त्री ब्रिज पर 15 टन से ज्यादा लोडेड वाहनों का अवागमन नियमानुसार प्रतिगन्धित किया जाये जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।