Headlines
Loading...
 ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ , 25 हजार का इनामी गैंगस्टर बदमाश घायल , साथी बदमाश फरार

ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ , 25 हजार का इनामी गैंगस्टर बदमाश घायल , साथी बदमाश फरार

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस और बदमाशों की एलजी गोल चक्कर के पास सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई जिसमें 25 हजार का इनामी गैंगस्टर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घायल बदमाश के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और लूटे हुए दो मोबाइल बरामद किए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके साथी बदमाश के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।

जानकारी के अनुसार, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एलजी चौक और शारदा गोल चक्कर के बीच पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक 25 हजार का इनामी बदमाश सलमान गोली लगने से घायल हो गया। सलमान उर्फ नोनू पुत्र अब्दुल वासे उर्फ वासिद निवासी आसिफ बुलंदशहर का रहने वाला है। घायल बदमाश थाना नॉलेज पार्क से 25 हजार रुपए का इनामी अभियुक्त है।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से लूट के 2 मोबाइल, 1 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस व चोरी की अपाचे बरामद किया गया है। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं