
KESHARI NEWS24
UP news
आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे के 34 पर माइलस्टोन पर चुना लदा ट्रक खाई में पलटी , चालक की मौत
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 34 पर माइलस्टोन पर अलवर से लखनऊ जा रहा था। जिसमें चूना लदा हुआ था ट्रक पलट कर खाई में गिर गया। जिसके चलते ट्रक के नीचे दबकर ट्रक चालक की मौत हो गई।वही खलासी घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस देर रात तक चालक के सबको ट्रक के नीचे से निकालने में जुटी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 34.200 माइलस्टोन पर ट्रक नंबर आरजे 02 जीबी 1558, जिस में चूना लगा हुआ था। जिसे चालक आसिफ खान पुत्र इस्लाम खान निवासी अलवर राजस्थान चला रहा था। तथा साथ में परिचालक यीशु फ खान पुत्र नसरू खान निवासी अलवर राजस्थान बैठा था।
चालक को नींद आने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर एमबीसीबी तोड़ता हुआ नीचे पलट गया। जिससे चालक आसिफ खान की दबने से मृत्यु हो गई। तथा परिचालक गंभीर रूप से घायल हुआ। तथा ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया ।सूचना पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे वहीं यूपिडा एंबुलेंस, ईगल, पीएनसी सेफ्टी व क्रेन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करते हुए घायल को यूपिडा एंबुलेंस से उपचार के लिए भिजवाया तथा मृतक को ट्रक के नीचे से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।