Headlines
Loading...
हाथरस : सहपऊ में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े शराब कारोबारी से 3,74 लाख की लूट ,  एसओजी और पुलिस की टीम जांच में जुटी

हाथरस : सहपऊ में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े शराब कारोबारी से 3,74 लाख की लूट , एसओजी और पुलिस की टीम जांच में जुटी


हाथरस के सहपऊ में प्रमुख शराब कारोबारी के दो सैल्स मैनो से ग्राम पीहुरा के निकट 3.74 लाख की दिन दहाड़े लूट बदमाशो की तलाश में सहपऊ पुलिस टीम के साथ सर्वलाइन्स व एस ओ जी टीम जुटी । जानकारी के अनुसार लोकेश उर्फ आलोक ग्राम सिंघपुर थाना करहल मैनपुरीगिरिजेश पता उपरोक्त दोनो बाइक पर सवार होकर सहपऊ क्षेत्र की छह सरकारी शराब की दुकान जिसमे मानिकपुर देशी,अग्रेजी व बीयर महरारा की देशी व सहपऊ धर्मशाला चौराहा की देशी व बीयर की कुल छह दुकानों का ₹ 3,74,744 ( तीन लाख चौहत्तर हज़ार सात सौ चवालीस रूपया )लेकर सादाबाद जा रहे थे। 

तीन बदमाश आपचे ब्लैक कलर की बाइक पर सवार बदमाशों ने सादाबाद जलेसर मार्ग के मध्य पीहुरा बम्बे से आगे सादाबाद की तरफ जाते समय पीछे से ओवर टेक कर तीनो बदमाशो ने मिर्ची पाउडर आँखों मे मारने के साथ बाइक में लात मारकर नीचे गिराया और बाइक पर बीच मे रखे कैश के बैग को लेकर सादाबाद की तरफ फरार हो गये।जिसकी सूचना सैल्स मैन( कलेक्शन एजेंटों) ने सादाबाद के शराब मैंनेजर सज्जन पाल सिंह को दी उक्त मैनेजर ने कोतवाली सादाबाद प्रभारी निरीक्षक डी के सिसौदिया को दी।

 घटना सहपऊ क्षेत्र की होने पर कोतवाल द्वारा सहपऊ कोतवाल सत्य प्रकाश को अवगत कराने के साथ जिले के आलाधिकारियों को सूचित किया उक्त लूट की घटना पर एस पी विक्रान्त वीर, ए एस पी प्रकाश चन्द्र व सी ओ,रामशब्द यादव आदि ने घटना स्थल का निरीक्षण कर ऊपरोक्त पीड़ितों को थाने लाया गया और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही हैं। 

 समाचार लिखे जाने तक उक्त घटना के सम्बंध में कोई तहरीर नही दी गयी हैं ए एस पी प्रकाश चन्द्र का कहना है नजदीक खेतो में कार्य कर रहे लोगो से घटना की गहनता से जाँच की तो लूट जैसी कोई वारदात बताया गया है। फिर भी विस्तृत जाँच की जा रही है। प्रथम दृष्टयता मामला संदिग्घ प्रतीत होता हैं।