Headlines
Loading...
अमेठी :  एसओजी पुलिस की बड़ी कामयाबी साढ़े 5 हज़ार लीटर नकली शराब बरामद

अमेठी : एसओजी पुलिस की बड़ी कामयाबी साढ़े 5 हज़ार लीटर नकली शराब बरामद

KESHARI NEWS24

अमेठी जिले की एसओजी टीम ने नकली शराब के बड़े पैमाने पर चल रहे कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए अवैध रूप से चलाई जा रही शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एसओजी ने ड्रमों व पीपों में भरकर रखी साढ़े पांच हजार लीटर से अधिक नकली शराब बरामद किया है। एक चारपहिया गाड़ी व एक बाइक के साथ ही बड़ी मात्रा में खाली शीशियां व नकली रैपर भी बरामद हुए हैं। एसपी ने एसओजी टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है।


गुरुवार को पुलिस कार्यालय गौरीगंज में मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि बुधवार को एसओजी प्रभारी विनोद यादव ने टीम के साथ देवरी बार्डर के पास एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो 100 पेटियों में रखी 4800 शीशी नकली शराब बरामद हुई।

गाड़ी पर मौजूद अमेठी कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर निवासी शुभम अग्रहरि व महमदपुर निवासी रमेश अग्रहरि को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि चतुर्भुजपुर में शुभम अग्रहरि के घर पर नकली शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को साथ लेकर एसओजी टीम चतुर्भुजपुर पहुंची। जहां शुभम के घर की छत पर मौजूद तीन लोग पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस टीम ने मौके से तीन आरोपियों अमेठी कोतवाली के महमदपुर निवासी राजेश अग्रहरि, कोहरा निवासी अर्जुन वर्मा व प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र के पंचखरा निवासी नागेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

फैक्ट्री से 132 पेटी शराब बरामद
फैक्ट्री से पुलिस ने 132 पेटियों में 1536 शीशी नकली शराब, 66 पीपों में रखी 3300 लीटर अपमिश्रित शराब, 5 ड्रमों में एक हजार लीटर शराब, 1350 नकली रैपर, 1355 बारकोड, 1850 खाली शीशी, 1750 ढक्कन, रंग, 75 खाली गत्ते, यूरिया खाद व एक बाइक बरामद हुई।


फरार आरोपियों की हुई पहचान
एसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान प्रतापगढ़ के अन्तू थाना क्षेत्र के किठावर बाजार निवासी भीमसेन सिंह उर्फ राजू, अमेठी के जगदीशपुर के गूंगेमऊ निवासी आशीष गुप्ता व सुलतानपुर निवासी राजेश जायसवाल के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि अवैध शराब के धंधे का मालिक व सप्लायर भीमसेन सिंह है।