KESHARI NEWS24
UP news
लखनऊ : महिला से टप्पेबाजी करने वाले 7 टप्पेबाज गिरफ्तार , एक वाहन चोर भी गिरफ्तार
लखनऊ ब्यूरो । चौक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ई-रिक्शा से इलाज के लिए महिला अस्पताल जा रही थी तभी रास्ते में दो टप्पेबाजो ने धोखाघड़ी करके उससे पांच हजार रूपये लेकर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद महिला के शोर मचाने पर क्षेत्र में हडकप मच गया।
सूचना की जानकारी होते ही चौक थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचकरं जांच करने के उपरान्त टप्पेबाजो की तलाश में सीसी कैमरे की फूटेज के आधार पर मात्र सात घन्टें के अन्दर टप्पेवाजी करने वाले दोनो शातिर टप्पेबाजो को गिरफ्तार करके कब्जे से टप्पेवाजी का 5000 रू0, 60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया ।
उधर इसी क्षेत्र में चोरी हुई मोटर साईकिल चोरी करने के मात्र 5 घंटे में चोरी की मोटरसाईकिल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की ।
डीसीपी देवेश कुमार पाण्डेय के कुशल दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु थाना चौक पुलिस टीम द्वारा दो नफर टप्पेवाजों को मय 60 ग्राम अवैध स्मैक, एक नफर शातिर वाहन चोर को मय एक अदद चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया ।
सहायक पुलिस आयुक्त चौक आई.पी. सिंह एवं थाना प्रभारी चौक विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में काम कर रही थाना चौक पुलिस टीम उ0नि0 अखिलेश कुमार मिश्रा, उ0नि0 शिवबहादुर सिंह, उ0नि0 जयनरायण दोहरे, उ0नि0 मारुफ आलम, का0 2770 अब्दुल जलील को दो नफर टप्पेवाजी करने वाले शातिर अभियुक्त चमन एवं फिरोज, एक नफर वाहन चोर मो0 फैज को टप्पेवाजी करने के बाद मात्र 7 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता मिली । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण के पास से टप्पेवाजी के दौरान निकाले गये 5000 रू0 व 60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । तथा एक नफर शातिर वाहन चोरी मो0 फैज को मोटर साईकिल चोरी करने के मात्र 5 घण्टे के अन्दर ही पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त को पास से एक अदद चोरी की गई मोटरसाईकिल यूपी 32 डीएफ 8678 होन्डा स्टुनर को बरामद किया । अभियुक्तगण को जेल भेज दिया ।