Headlines
Loading...
वाराणसी : 95 बटालियन सीआरपीएफ एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान मे गणेश धाम कालोनी पार्क सुन्दरपुर में किया वृक्षारोपण

वाराणसी : 95 बटालियन सीआरपीएफ एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान मे गणेश धाम कालोनी पार्क सुन्दरपुर में किया वृक्षारोपण

वाराणसी जनपद के 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक न्यास के संयुक्त तत्वाधान मे गुरुवार को गणेशधाम पार्क सुन्दरपुर में वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान, सेनेटाईजेशनन किया गया। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 95 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह पीएम जी थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया । 

मुख्य अतिथि कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह एवं श्री सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक ने कुल 501 पौधे लगवाए जिसमें जिसमें शीशम जामुन अर्जुन नीम गुड़हल सीता अशोक पारिजात गन्धराज टेगरी आदि के पौधे लगाए गये । गुलमोहर पंछीआना आदि थे । इस कार्यक्रम में सी.आर.पी.एफ. के द्वारा कोरोना से बचाव हेतू गणेशधाम पार्क सुन्दरपुर एवं आसपास के इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया गया एवं लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई । 

इस अवसर पर रिजर्व पुलिस के आधिकारी व जवानों तथा तथा नगर के प्रो.सन्त बहादुर सिंहु,शीमती शशि सिह,प्रो राधेश्याम,प्रो चन्द्रशेखर,श्री मति सुमन,एकांत,डी.पी.सिंह एस.पी.सिंह सत्रुधन पटेल,अभिषेक नगर निगम के माली-संतोष,सरोज,राधेश्याम,हरिनाथ,विनोद आदि लोगो ने भाग लिया। 

मुख्य अतिथि महोदय ने इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया तथा उसको बचाने की अपील की साथ ही यह विश्वास दिलाया कि देश के किसी भी कोने में जरूरत पड़ी तो हम सदैव मदद के लिए तैयार हैं । सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी को पौधरोपण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में समझाया तथा लोगों को पर्यावरण को के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम के लिए विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि कमानडेटं श्री नरेंद्रपाल सिंह ने सृजन समाजिक विकास न्यास के कार्य की सराहना किया ।