
KESHARI NEWS24
UP news
वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र में सर्विस रोड नहीं बनाने से बढ़ी दुश्वारियां , ग्रामीणों ने जताया विरोध
वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर के पास ओबर ब्रिज के बगल मे सर्बिस रोड न बनाये जाने से वाहन सवार गिरकर घायल हो रहे हैं।क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि Service Road बनाने की शुरुआत तो हुई लेकिन लगभग आठ महीने मे आधी अधूरी ही सर्बिस रोड बनाकर महज औपचारिकता निभायी गयी है।वैसे तो पूरी सर्विस रोड पर ही गिट्टियां उखड़ गयी हैं और वाहनों के आवागमन के दौरान गिट्टियों के छिटकने से लोग घायल हो रहे हैं लेकिन सुंगुलपुर गेट के पास ओबर ब्रिज के बगल मे सर्बिस रोड इस कदर क्षतिग्रस्त है कि यहां पर रोज कोई न कोई चार पहिया वाहन फंस जा रहा है और दोपहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो रहे हैं लेकिन सर्बिस रोड को ठीक नही किया जा रहा है।रविवार को क्षतिग्रस्त सर्बिस रोड पर एक चार पहिया वाहन इस कदर फँस गया कि उसे निकालने के लिए दो ट्रैक्टर बुलाया गया लेकिन वाहन को बाहर नही निकाला जा सका।अंततः वाहन चालक ने जेसीबी बुलाई ट्रेक्टर व जेसीबी के घंटों मशक्कत के बाद वाहन को क्षतिग्रस्त सर्बिस रोड से बाहर निकाला जा सका।
क्षतिग्रस्त सर्बिस रोड को लेकर स्थानीय ग्रामीणों मे भारी रोष ब्याप्त है।सुंगुलपुर के मनीष चौहान, मोहन चौबे,काशी राम ,तूफानी चौहान,मुन्नालाल,गुड्डू चौहान,राजू चौहान, संतोष गुप्ता,नटवरलाल आदि ग्रामीणों ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह मे ओबर ब्रिज की सर्बिस रोड ठीक नही करायी गयी तो ग्रामीण क्षतिग्रस्त सर्बिसरोड पर धरना देने को बाध्य होंगे,