Headlines
Loading...
त्योहार के पहले खाद्य पदार्थो की अभियान चलाकर की जांच

त्योहार के पहले खाद्य पदार्थो की अभियान चलाकर की जांच

KESHARI NEWS24

मिर्ज़ापुर : जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल खाद्य सुरक्षा एंव औषधि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में आम जनमानस को सुरक्षित एवं स्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थो की उपलब्ध सुनिश्चित कराने के लिये स्थानीय स्तर पर कार्ययोजना बनाकर बाजारों में बिक रहे खाद्य पदार्थो की अभियान चलकर जाॅंच की जाय। 


जिलाधिकारी आज कलेक्टर सभागार में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समितिक की बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि त्योहारों का सीजन आ रहा है जिसमें बडी संख्या में मिठाई, पनीर, दूध, खोआ, आदि खाध पदार्थ से सामनों को बनाया जाता है जिसमें प्रायः नकली व खराब गुणवत्ता वाली सामनों के मिलावट की सूचनाएं प्राप्त होती रहती है। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य विभाग पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर अभियान चलाकर दुकानों पर बिकी रही सामानों की जाॅंच सुनिश्चित करायें ताकि आम जनमानस को स्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हो सके। उन्होंने कहा कि नियमित रूप् से भी विषेश अभ्यिान चलाकर दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थो के गुणवत्ता की विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि यदि कहीं किसी भी स्तर पर गडबडी व मिलावट सामाना पाया जाता है तो सम्बंधित के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जाये। बैठक में ईट राईट चैेलेंज, ईट राइट स्कूल, ईट राईट कैम्पस आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि ईट राईट भोग कार्यक्रम के अन्तर्गत धार्मिक् स्थानों में प्रसाद व भोजन परोसने वाले फूड हैण्डलर्स एवं वेन्डर्स जो धार्मिक स्थल के परिसर के आस-पास है, को पशिक्षित किया जाये। जिला अभिहीत अधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी को गत त्योहारों के सीजन में जिलये गये खादृय पदार्थो के नमूनों व उस किये गये कार्यवाही के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्ष्क संजय कुमार,के अलावा सम्बंधित विभाग के अधिकारी व समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।