Headlines
Loading...
लखनऊ : ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत

लखनऊ : ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत

लखनऊ । बुधवार की दोपहर में चौक थाना क्षेत्र अन्तर्गत नक्खास चौकी इलाके में उ० प्र० राज्य सेतु निगम की ट्रक के चपेट में आने से पहिया के नीचे दबकर युवती की मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर चार बजें के लगभग नक्खास चौराहे पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के पुल निर्माण कार्य में लगा ट्रक यूपी 33 ए 0231 आ रहा था तभी पास से मोतीझील कालोनी नि० सुषमा सिंह अपनी स्कूटी यू.पी.41 ए सी 6199 से गुजर रही थी । 
जिस पर पीछे की सीट पर सरिता साहनी बैठी थी सुषमा सिंह का कहना है कि अचानक ही साइट से ट्रक आया और मेरी स्कूटी गिर पड़ी और सरिता पर ट्रक का पहिया चढ़ गया और यहां ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका 22 वर्षीय युवती सरिता एसएस 146 मोती झील कालोनी ऐशबाग लखनऊ की निवासी बताई जा रही हैं। हादसा होने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक ड्राइवर को ट्रक से निकालकर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई, जिसकी सूचना मिलते ही नक्खास चौकी इंचार्ज हरिप्रसाद ने मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को किसी तरह से भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी। इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवती को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उस युवती की मौत हो गई। 

सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी चौक प्रभारी विश्वजीत सिंह,नक्खास चौकी प्रभारी ने पहुंचकर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को सीज कर कोतवाली में खड़ा करा दिया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कार्यवाही में जुट गई । मृतका गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी मृतका के पिता लल्लन साहनी रिक्शा ट्राली चलाकर अपने घर का भरण पोषण करते हैं, लल्लन साहनी के एक पुत्र व तीन पुत्रियां थी जिनमें से मृतका सरिता साहनी तीसरे नंबर की पुत्री थी। 
 ट्रैफ़िक जाम की समस्या को दूर करने के लिए लिए उ० प्र० राज्य सेतु निगम द्वारा चौक चरक चौराहे से लेकर एवरेडी चौराहे तक पुल का निर्माण किया जा रहा है इलाके में जारी पुल के निर्माण से यहां पर गुजर रहे नागरिकों बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इसके पूर्व निर्माण कार्य शुरू होने से लेकर आज तक लापरवाही के कारण कई लोगो की जान जा चुकी है वही तमाम लोग घायल हो चुके है।