KESHARI NEWS24
UP news
काशी की बेटी शिवांगी सिंह फाइटर राफेल विमान उड़ाएंगी, पहली महिला पायलट बनेगी
वाराणसी। भारत के सबसे आधुनिक फाइटर जेट राफेल को उड़ाने की जिम्मेदारी बनारस की बेटी शिवांगी सिंह को मिली है.
काशी में पली-बढ़ीं और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़ीं शिवांगी इंडियन एयर फोर्स की राफेल स्क्वॉड्रन "Golden Arrows" की पहली फीमेल फाइटर पायलट बनी हैं. शिवांगी फिलहाल वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर हैं.
इससे पहले वह मिग-21 उड़ा चुकी हैं. अब राफेल उड़ाने के लिए अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में उनकी ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है. आपको बता दें, अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में राफेल स्क्वॉड्रन की तैनाती हुई है.
शिवांगी 2017 में इंडियन एयर फोर्स के महिला फाइटर पायलट बैच में कमीशंड हुई थीं. वायुसेना का हिस्सा बनने के बाद से ही वह मिग-21 बाइसन उड़ा रही हैं.
शिवांगी ने अभिनंदन वर्धमान के साथ भी काम किया है, जिन्होंने पिछले साल फरवरी में मिग-21 बाइसन से पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराया था. शिवांगी के पिता कुमारेश्वर सिंह का ट्रांसपोर्ट बिजनेस है.
उन्हें इस बात का गर्व है कि उनकी बेटी बनारस का नाम रोशन कर ही है. कुमारेश्वर सिंह कहते हैं, ''बेटी राफेल उड़ाएगी इस से बड़ी खुशी एक पिता के लिए क्या हो सकती है?''
शिवांगी की मां गृहणी हैं. उनका एक छोटा भाई है जो 12वीं में पढ़ रहा है. मिडिल क्लास से आईं शिवांगी के सपने हमेशा से उंचाइयां छूने के थे.