Headlines
Loading...
बांदा : राष्ट्रीय मान्यता मिलने पर शिक्षक का हुआ सम्मान

बांदा : राष्ट्रीय मान्यता मिलने पर शिक्षक का हुआ सम्मान

बांदाः मुख्यालय के आदर्श बजरंग इंटर कालेज के प्रवक्ता के शिक्षण कार्य को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है। जिससे विद्यालय के साथ साथ जनपद में भी हर्ष का माहौल बना। आदर्श बजरंग इंटर कालेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता अनिरूद्व सिंह द्वारा लाकडाउन के कारण संचार माध्यम के द्वारा आनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे है। उनके शिक्षण कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान की गयी है। इसी क्रम में विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश पांडेय ने कहा कि प्रवक्ता अनिरूद्व सिंह की शिक्षण विद्या को पूरे देश में स्वीकार किया गया है। जो विद्यालय के साथ साथ जनपद के लिए भी गौरव की बात है। कहा कि उनके बेहतर शिक्षण पद्वति से विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे है। कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य चीफ आफीसर मंगल प्रसाद, प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, देशराज सिंह, रणविजय सिंह, सत्येंद्र कुमार, शचींद्र कुमार, दिनेश प्रसाद, रविशंकर पाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।