बांदा . उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों के बच्चों के यूनिफार्म वितरित किये गये। विकास खंड जसपुरा के अंतर्गत कुम्हरिया डेरा के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने ड्रेस वितरित किये। इस दौरान विधायक ने कहा कि इस कार्य से समूह की महिलाओं को काम मिलेगा। कहा कि क्षेत्र में सिलाई सेंटरों की संख्या बढाई जाये। जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को गांव में ही रोजगार मिल सके। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी विद्यालयों से कपडा समूह की दीदियों को प्राप्त करवाया जाये। उन्होंने बने यूनीफार्म की गुणवत्ता भी देखी तथा सुधार के निर्देश दिये। इस दौरान विद्यालय के द्वारा सीएलएफ अध्यक्ष रीता को चेक सौंपा गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, प्रधान तोप सिंह, राजकमल, मनोज प्रजापति, मनरेगा उपायुक्त वेद प्रकाश, प्रदीप कुमार, प्रकाश चंद्र, राजबीर सिंह, राममोहन, विकास दीक्षित, अशोक, रिंकी, निशा, श्रीदेवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।