Headlines
Loading...
आरआरटी टीमों के द्वारा कांटैक्ट ट्रेसिंग में लाये प्रगति जिलाधिकारी

आरआरटी टीमों के द्वारा कांटैक्ट ट्रेसिंग में लाये प्रगति जिलाधिकारी

KESHARI NEWS24

मीरजापुर : जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज पूर्वाह्न 9.30 बजे ट्रामा सेंटर में कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना के रोकथाम व बचाव के लिये किये जा रहे उपायों के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 


इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आरआरटी टामों के माध्यम से कांटैक्ट ट्रेसिंग का कार्य यूद्ध स्तर पर करायें कहा टीम के सदस्य घर-घर जाकर शत प्रतिशत लोगो की जांच सुनिश्चित करें। उनहोंने कहा कि पाजटिव पाये गये मरीजों को रिपोर्ट प्राप्त होते होते ही तत्काल एन-1 या एल-2 अथवा होम क्वारंटीन कराना सुनिश्चित करायें। उनहोंने कहा कि गम्भीर लक्षण वालें पाजटिव किसी भी मरीज कोहोम आइसोलेशन की अनुमति न दी जाए ऐसे मरीजों को तत्कल कोविड अस्पतालों में ही भर्ती किया जाये। उन्होंने कहा कि आर्डिट लोगों का आरटीपीसीआर और एन्टीजेन टेस्ट कराना सुनिश्चित करायें। 


इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पाजटिव पाये गये मरीजों की भर्ती के बारे में जानकारी ली तथा होम ओइसोलेषन से कितने मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया, कितनो को होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर स्वस्थ हुये के बारे में विस्तृत जानकारी की। इस दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि नवनिर्मित ट्रामा सेन्टर में अटैच एल-2 अस्पताल के 10 वार्डो में आक्सीजन आपूर्ति के लिये पाइप लगा दिया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साअधीक्षक डा0 आलोक कुमार के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इनपुट : वीरेंद्र गुप्ता 
ब्यूरो मिर्जापुर