Headlines
Loading...
बीएचयू अस्पताल के छठे मंजिल से कैंसर के मरीज अजय मौर्या गायब , शव गाय घाट से बरामद

बीएचयू अस्पताल के छठे मंजिल से कैंसर के मरीज अजय मौर्या गायब , शव गाय घाट से बरामद

वाराणसी में बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स से कोरोना मरीजों के गायब होने के बाद अब सर सुंदरलाल अस्पताल से भी मरीज गायब होने लगे हैं। शुक्रवार को अस्पताल के छठे मंजिल से कैंसर के मरीज अजय मौर्या गायब हो गए।

बहुत खोजबीन के बाद जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो बेटे ने लंका थाने में तहरीर देकर बीएचयू अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। देर शाम उनका शव गायघाट स्थित गंगा नदी में मिल गया।
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सिंगरा निवासी अजय मौर्या कैंसर के मरीज थे और परिजनों ने उन्हें बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया था। बेटे चैतन्य मौर्या के अनुसार अस्पताल में उनके ऑपरेशन के बाद शुक्रवार सुबह सात बजे से ही वह आंकोलॉजी वार्ड से गायब हुए। गुरुवार को ही अस्पताल में उन्हें कोरोना संदिग्ध बताकर वार्ड में रखा गया था।
आरोप लगाया कि इलाज करने वाले डॉक्टर जांच आदि से जुड़े कागजात भी मांगने पर नहीं दे रहे हैं। बेटे ने बताया कि अस्पताल प्रशासन से जब सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की गई तो छठे तल की बजाय दूसरी जगहों का फुटेज दिखा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

उधर कोतवाली पुलिस के मुताबिक देर शाम अजय मौर्या का शव गायघाट मे मिला। सीओ कोतवाली प्रवीण कुमार ने बताया कि गंगा नदी में शव मिलने की सूचना पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया। परिजनों ने अजय मौर्या का शव होने की पुष्टि भी की। 
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने व्यवस्था सुधार के लिए डीएम से की बात 
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जिलाधिकारी से बात कर बीएचयू अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही और देखरेख में अव्यवस्था पर नए सिरे से मानिटरिंग करने को कहा है। कैबिनेट मंत्री ने पिछले दिनों कोरोना मरीजों के साथ अब सामान्य मरीजों के गायब होने की घटनाओं पर रोक लगाने के साथ ही मरीजों का बेहतर इलाज हो सके, इसके लिए जिलाधिकारी से व्यवस्था सुधार दिशा में ठोस कार्रवाई और बीएचयू अस्पताल की नियमित मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया है।
ऑंकोलॉजी विभाग में भर्ती एक मरीज शुक्रवार सुबह अपने वॉर्ड से बाहर निकल गया। जब वह बाहर निकले तब उनके बेटे भी पास में ही सो रहे थे। इनकी एक सर्जरी की जा चुकी थी और एक और सर्जरी होनी थी। मरीज के गायब होने की सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ व परिजनों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की। नहीं मिलने पर सुबह पुलिस को सूचित कर दिया गया। 

डॉक्टर एसके माथुर, चिकित्सा अधीक्षक, बीएचयू अस्पताल