
KESHARI NEWS24
UP news
चंदौली : कटेसर गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान खराब सड़क, पानी निकासी, बिजली समस्या का मुख्य चुनावी मुद्दा
चंदौली । नियामताबाद विकास खंड के कटेसर गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान खराब सड़क, पानी निकासी मुख्य चुनावी मुद्दा होगा। गांव में पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी दावे प्रतिवादों में जुट गए हैं। गांव में विकास के काम हुए हैं लेकिन अभी भी बहुत से काम शेष हैं।
गांव का रकबा 28 सौ बीघा है। गांव की आबादी लगभग दस हजार है जबकि गांव में मतदाताओं की संख्या सात हजार है। गांव में नाली निर्माण, खड़ंजा, निर्माण, इंटरलॉकिंग का काम हुआ है। वहीं बिजली व्यवस्था, पेयजल और पेंशन पर काम हुुआ है। अभी भी गांव में मुख्य संपर्क मार्ग, बिजली आपूर्ति व्यवस्था, जल निकासी की प्रमुख समस्या बनी हुई है। गांव में इसी मुद्दे पर चुनाव होगा।
गांव के लोग पोल से दूर तक बिजली के तार खींच कर लाते हैं। जर्जर तार से दुर्घटना की आशंका है। इसके साथ ही खराब सड़क भी लोगों को परेशान कर रही है। प्रधानी के चुनाव में यही मुख्य चुनाव मुद्दा बनेगा।