Headlines
Loading...
बदायूं : सड़क हादसे का शिकार हुईं महिला की जान बचाने के लिए अस्पताल से भिड़े दरोगा , CHC अस्पताल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने की लापरवाही

बदायूं : सड़क हादसे का शिकार हुईं महिला की जान बचाने के लिए अस्पताल से भिड़े दरोगा , CHC अस्पताल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने की लापरवाही

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक सब इंस्पेक्टर ने सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला को बचाने के लिए जी जान लगा दी. लेकिन बिल्सी सीएचसी के कर्मचारियों और डॉक्टर की लापरवाही से उस महिला की मौत हो गई. दुर्घटना के जिम्मेदार ट्रक चालक को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया.

घटना बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र की है. जहां बदायूं-इस्लामनगर हाइवे पर नरैनी चौराहे के पास बीती 14 सितंबर को एक ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी थी. सूचना मिलते ही थाना उघैती से सब इंस्पेक्टर सुशील पवार अपने हमराह पुलिस बल और महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने देखा कि महिला जिंदा है. वे फौरन महिला और उसके बेटे को अपनी सरकारी जीप से लेकर सीएचसी बिल्सी पहुंच गए.

मगर वहां घायलों को देखने वाला कोई नहीं था. एसआई सुशील पवार लगभग 20 मिनट तक स्टाफ से महिला को देखने का अनुरोध करते रहे. मगर महिला को देखने जीप तक कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं आया. ये देखकर वे खुद महिला सिपाहियों की मदद से महिला और उसके घायल बेटे को स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल में अंदर पहुंचे और डॉक्टर से उनका उपचार करने की गुहार लगाई.

इस बात पर घायल महिला को देखने की बजाय एक डॉक्टर एसआई पर ही रौब दिखाने लगे. इस बात पर दोनों के बीच नोंक-झोंक हो गई. नतीजा ये हुआ कि एसआई सुशील की कोशिश के बावजूद महिला को समय से इलाज नहीं मिला और उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर महिला के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए. वहां मौजूद लोगों ने एसआई और उनके स्टाफ की प्रशंसा की. 
महिला को लाने वाले एसआई सुशील पवार का कहना है कि एक बार डॉक्टर महिला को देख लेते तो शायद वो बच जाती. वीडियो वायरल होने पर एसआई की प्रशंसा और स्वास्थ्य विभाग की जमकर फजीहत हो रही है.

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक बाइक और ट्रक कैंटर की भिड़ंत हो गई थी. बाइक सवार मां-बेटा घायल हो गए. थाने में तैनात दरोगा दोनों घायलों को सरकारी जीप से बिल्सी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे. आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.