Headlines
Loading...
न्यूज कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला, मोबाइल सहित जेब मे रखे पैसे भी छीने गए

न्यूज कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला, मोबाइल सहित जेब मे रखे पैसे भी छीने गए

फूलपुर प्रयागराज । थाना दारागंज अंतर्गत बक्शी बाँध मजार के पास एक महिला को कुछ लोग पकड़ कर घसीट रहे थे तभी उधर से गुजर रहे वली खान जो की पेशे से पत्रकार है उसकी नजर इस घटना पर पड़ी तो उन्होंने तुरन्त हो रहे घटना की मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे, कही इस महिला के साथ कोई अनहोनी न हो जाये 

इस घटना की सूचना पुलिस को देने जा रहे थे कि तभी उस महिला को घसीटने वाले युवक  
साजिद खान ने पत्रकार के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया तथा पत्रकार वली खान को कई थप्पड़ जड़ दिए, भद्दी -भद्दी गाली देंते हुए जमीन पर गिरा कर लात जूतों से पिटाई करने लगे। 

इतन ही नही उनसे मोबाइल छीन लिया और जेब में रखे सैकड़ो रुपये भी छीन लिए,, अचानक हमला होने पर उनके पैर में गंभीर चोट आई है।

घायलावस्था में पत्रकार वली अपने घर पहुँच कर घर के मोबाइल फोन से घटना की पूरी जानकारी तुरन्त दारागंज थाने को दी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायल पत्रकार का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।