
KESHARI NEWS24
UP news
बलिया : जनपद के नोडल अधिकारियों ने की वर्चुअल मीटिंग , कोरोना से बचाव के लिए दिया आवश्यक निर्देश
बलिया। शासन से आए नोडल अधिकारी पीडब्ल्यूडी सचिव रंजन कुमार तथा ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के सीईओ सुजीत कुमार ने रविवार को सभी खंड विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग का मुख्य विषय नगरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को कोरोना से बचने को बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करना था।
नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने पंचायत सचिव के माध्यम से सुनिश्चित कराएं कि गांव में लोग जागरूक हो। नगरी क्षेत्र में ईओ व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाएंगे। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट मरीजों को क्या करना है इसकी भी जानकारी लगातार देते रहें। पूरी सख्ती के साथ यह सुनिश्चित कराई जाए कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज के पास जरूरी उपकरण उपलब्ध रहे। इस दौरान जिलाधिकारी , एसपी , डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव भी थे।