
Health
KESHARI NEWS24
सेहत के लिए ज्यादा दूध और पानी पीना हो सकता हानिकारक , रिसर्च में बात आयी सामने
सेहत के लिए दूध पीना अच्छा होता है। यहां तक कि कई लोग सुबह और शाम गिलास भर भरकर के दूध पीते भी हैं। लेकिन जैसे कि किसी भी शरीर की अति सेहत के लिए हानिकारक होती है, ठीक उसी तरह से ज्यादा दूध पीने से भी शरीर पर खराब असर पड़ सकता है।
दूध को लेकर कई तरह की रिसर्च की गई हैं जिसमें ये दावा किया गया है कि ज्यादा दूध का इस्तेमाल भी शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जानिए दूध पीने से शरीर को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
दूध एक पेय पदार्थ है। इसे पीने से झट से पेट भर जाता है। कई बार तो लोग इतना दूध पी लेते हैं कि उन्हें पेट फूला हुआ सा महसूस होने लगता है। यहां तक कि कई लोगों को उल्टी और बेचैनी भी होने लगती है। ये सब इस बात का संकेत है आपके शरीर को दूध को सहन करने में दिक्कत हो रही है। इससे पाचन प्रक्रिया पर भी असर पड़ता है।
कई लोगों को दूध से एलर्जी भी होती है। कई लोग जब दूध को पचा नहीं पाते तो इसकी वजह से लीकी गट सिंड्रोम हो सकता है। यही सिंड्रोम थकान और सुस्ती के लक्षणों से जुड़ा हुआ है। इसीलिए जिन लोगों को दूध से एलर्जी है उन्हें ए 2 मिल्क वेरियंट देने को कहा जाता है।
कई बार दूध से ज्यादा सेवन से त्वचा पर एलर्जी होने लगती है। मुहांसे या फिर शरीर पर जगह-जगह चकत्ते कई बार इसी वजह से निकलते हैं। पुरुषों की तुलना में ये समस्या महिलाओं में ज्यादा होती है।
वैसे तो आपने सुना होगा कि दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती है। लेकिन 2014 के बीएमजे अध्यन में इस बात का प्रूफ मिला है कि जिन पुरुषों ने बहुत कम दूध पिया था उन्हें हड्डियों के टूटने या उन महिलाओं की सूजन से पीड़ित होने की संभावना कम थी