
KESHARI NEWS24
UP news
हाथरस : एनएच 93 के कुंवरपुर के पास भीषण सड़क हादसा चालक की मौत , परिचालक का पैर कटा
हाथरस । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एन एच 93 कुंवरपुर के पास भीषण सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक पैर भी काट गया ।
घटना गुरुवार की रात्रि करीब 12 बजकर 10 मिनट पर 26 वर्षीय प्रकाश पुत्र गेंदालाल निवासी भांकरी अहिवासी थाना विजयगढ़ अलीगढ़ व 32 वर्षीय नरेश पुत्र तिलक सिंह अहलादपुर पनेठी , अशोक चौहान पुत्र किरन पाल विभानी हरियाणा की गाड़ी लेकर हरियाणा से इंदौर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जा रहा था तभी कुंवरपुर के निकट ट्रैक की किसी अज्ञात वाहन में पीछे से भिड़ंत हो गई जिसमें चालक प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई और परिचालक नरेश का पैर कट गया सूचना मिलते ही चंदपा कोतवाली प्रभारी डी.के वर्मा डायल 112 व कोतवाली हाथरस पुलिस के साथ साथ एन.एच की टीम भी मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद चालक व परिचालक को बाहर निकाला दौनों को जिला अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया और नरेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया पुलिस के सूचना देने पर परिवार वाले भी पहुंच गए पुलिस लोड केंटर को अपने कब्जे मैं लेकर चंदपा थाने ले आई मृतक प्रकाश के भाई सुनील ने बताया कि तीन वर्ष पहले ही प्रकाश की शादी हुई है .
जिस पर दो साल का एक बेटा भी है जिसका नाम रूद्र है मृतक दो भाई हैं जिनमें सुनील बड़ा है और मृतक के पिता गेंदालाल टेन्ट का काम करते हैं कोतवाली प्रभारी डी के वर्मा ने बताया कि गाड़ी की पीछे से भिड़ंत हुई है घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजवा दिया है ।
म्रतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मामले की जाँच की जा रही है अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से भाग गया है ट्रैक को अपने कब्जे में ले लिया है ।