KESHARI NEWS24
UP news
कोरोना काल में हजारों बेरोजगार को जालसाजों ने बनाया ठगी का शिकार , नौकरी के नाम पर हुई अधिक जालसाजी
कोरोना काल में हजारों बेरोजगार भी ठगी का शिकार हुए हैं। पिछले छह महीने के दौरान दिल्ली पुलिस ने ही ऐसे पांच बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने कहीं भी नौकरी पाने की जद्दोजहद में जुटे युवाओं को निशाना बनाया।
अपराधियों ने सरकारी विभाग से मिलती-जुलती वेबसाइट को ठगी का जरिया बनाया। ऐसी साइट पर नौकरी का विज्ञापन देकर आवेदन शुल्क, पंजीकरण, ट्रेनिंग जैसी जरूरतों के लिए रकम ऐंठी गई और मोटी रकम हाथ लगने के बाद साइट का लिंक हटाकर गायब हो गए। विदेशों में नौकरी दिलाने के मामले भी पिछले छह माह में बढ़े हैं। समाचार पत्र और सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापनों के झांसे में आकर भी बेरोजगारों ने गाढ़ी कमाई लुटा दी।
लॉकडाउन के बाद से नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी बढ़ी है। नौकरी के आवेदक युवा संबंधित कंपनी में जाकर ही बात करें और किसी के भी फोन पर कोई पैसा न भेजें। ऐसा कोई फोन आता है तो वह तत्काल सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे ठगों पर शिकंजा कसा जा सके।
- रणविजय सिंह, एडीसीपी नोएडा