Headlines
Loading...
श्रीनगर के बाटामालू इलाके में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को गिराया मार , दो जवान भी घायल हुए

श्रीनगर के बाटामालू इलाके में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को गिराया मार , दो जवान भी घायल हुए

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। गुरुवार तड़के श्रीनगर के बाटामालू इलाके में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान दो जवान घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मोर्चे पर हैं। फिलहाल, आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है कि वे किस आतंकी संगठन से जुड़े थे। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि बाटामालू के फिरदौशाबाद इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने रात करीब 2.30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी गोलीबारी की। 

अधिकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में जिस एक महिला की मौत हुई, उसकी पहचान कौंसर रियाज के रूप में हुई है। इसके अलावा, दो सीआरपीएफ के जवान भी घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, एनकाउंटर जारी है।