KESHARI NEWS24
UP news
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों को बगैर मास्क के कराया गया परीक्षा , परीक्षक को नहीं थी इसकी जानकारी
लखनऊ । नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज और एपी सेन गर्ल्स कॉलेज में बिना बाह्य परीक्षक के ही प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक बांट दिए गए। बाह्य परीक्षक के रूप में तैनात डॉ. गणेश शंकर पाण्डेय ने सोमवार को इसकी लिखित शिकायत लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को दी है।
लखनऊ विश्वविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. गणेश शंकर पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने बीए तृतीय वर्ष सत्र 2019-20 के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स कॉलेज और एपी सेन कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए बाह्य परीक्षक नियुक्त किया गया था। दोनों कॉलेजों में उनकी उपस्थिति के बिना ही परीक्षा करा ली गई। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।
उधर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनुराधा तिवारी ने बताया कि कॉलेज में बीती 22 सितम्बर को प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई है। इस प्रकरण के संबंध में जानकारी नहीं है। वहीं एपी सेन कॉलेज की प्रिंसिपल शिवानी दुबे ने भी परीक्षा होने की पुष्टि की है। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला गंभीर है। बाह्य परीक्षक की शिकायत पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई नियमत: की जाएगी।