Headlines
Loading...
चंदौली : जवान को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए परिजन तथा ग्रामीण धरने पर बैठे

चंदौली : जवान को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए परिजन तथा ग्रामीण धरने पर बैठे

चंदौली । धानापुर थाना क्षेत्र के पूरा चेतादूबे गांव निवासी सेना के जवान कुलदीप कुमार का शव दो दिन बाद मंगलवार की सुबह पहुंचते ही परिजन और ग्रामीण थाना चौराहे पर शव को कब्जे में लेे लिया। लोग शहीद का दर्जा देने, बेटे को नौकरी और एक करोड़ रुपये की मांग और शव को निजी एंबुलेंस में ले जाने के विरोध में धरने पर बैठ गए। सुबह करीब सवा छह बजे धरने पर बैठे लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। 


एसडीएम प्रदीप कुमार के आश्वासन के बाद शव को सम्मान के साथ आए सेना के जवान घर ले गए। शव घर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया।जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में जेसीओ के पद पर तैनात कुलदीप की छह सितंबर की सुबह शौचालय से निकलते समय गश खाकर गिरने और दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इसकी सूचना वहां से सेना के अधिकारियों ने जवान के घर दी थी। दो दिन के बाद शव पहुंचते ही मांगों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। करीब सवा छह घंटे बाद एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। इसके बाद शव को सम्मान के साथ दोपहर बाद करीब सवा एक बजे पूरा चेतादूबे गांव उनके घर ले जाया गया। वहां शव पहुंचते ही माहौल पूरा गमगीन हो गया।

जवान कुलदीप पत्नी ममता ने मांग पूरी करने के साथ ही कई आरोप भी लगाए। उनका कहना था कि सेना के जवान जो चालान लेकर आए हैं उसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं है और अननोन लिखा हुआ है। पत्नी ममता देवी का कहना था कि मौत की वजह स्पष्ट होना चाहिए। कहा जबतक यह स्पष्ट नहीं होगा तक तक शव नहीं लेंगी। छह सितंबर की सुबह आठ बजे के करीब उनके पति की मौत हुई है। जबकि डाक्टर ने फोन पर साढ़े नौ बजे के करीब बताया है। कागज में एक जगह (44) व दूसरे जगह पर (46) वर्ष दर्ज है।

 जिसे देखकर परिजन व ग्रामीण भड़क उठे तथा सेना के नियम व कानून पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। बाद में पुलिस प्रशासन और साथ में गए जवानों ने अपने उच्चाधिकारियों से बात कराई तक जाकर माहौल शांत हुआ। इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह, विधायक सुशील सिंह, पूर्व विधायक मनोज सिंह डबलू, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, रामाश्रय यादव, संतोष यादव, विकास सिंह विक्कु सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।